Fasal Bima MP 2022 List
Table of contents
Fasal Bima MP 2022 List
Fasal Bima MP
pmfby.gov.in mp
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2022-23 क्या है?
मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीब फसल बीमा प्रक्रिया शुरू
MP Fasal Bima Last Date 2022
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभ
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत प्रिमियम राशी
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का नया अपडेट
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनाकी पात्रता
प्रधानमंत्री फसल बीमा स्कीम में आवेदन हेतु डॉक्यूमेंटस
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनाकी अंतिम तिथि
पी एम फसल बीमा योजना गतिविधि कैलेंडर
PM Fasal Bima yojana में अब तक जमा किया गया प्रीमियम
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) का फॉर्म कैसे भरें?
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना PDF Form 2022
(PMFBUY) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें?
PM Fasal BIma yojana Online Registration
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आवेदन की स्थिती कैसे देखें ?
Pradhan Mantri Fasal Bima yojana status, check online
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लाभारती सूची देखने की प्रक्रिया
इन्शुरन्स प्रीमियम कैलकुलेट कैसे करें ?
शिकायत दर्ज कैसे करें ?
स्टेट वाईज फोर्मर डिटेल जानने की प्रक्रिया
फीडबैक की प्रक्रिया
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनाके अंतर्गत क्लोम करने की प्रक्रिया
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनाबीमा कम्पनीयों के टोल फ्री नंबर
MP Fasal Bima List 2022 लिस्ट MP PDF Download
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022लिस्ट MP
फसल बीमा क्लेम दावों का भुगतान कैसे किया जाएगा ?
प्रधानमंत्री बीमा योजना हेल्पलाइन नंबर
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनापीडीऍफ़
फसल बीमा MP
Pmfby.gov.in mp
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2022-23 क्या है ?
हमारे देश में लाखों किसान हैं,जो अपनी फसल को बोने में दिन रात एक कर देते है,लेकिन प्राक्रतिक आपदाओं
के कारन उनकी फसल ख़राब हो जाती है और कई बार तो ऐसा होता है की पूरी फसल ही बर्बाद हो जाती है |
इस प्रकार किसानों को अपनी मेहनत का फल नहीं मिल पाता, जिसके चलते वह आगे खेती भी नहीं कर पाते और कर्ज में भी डूबे रहते हैं | किसिनों को ऐसे संकट से राहत देंने और बर्बाद हुई फसल की भरपाई हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) की शुरुआत की गई है | इसे 13 जनवरी 2016 को शुरू किया गया था |
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको किसान फसल बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होगा|इस योजना से जुडी बहुत सी बातें हैं, जो आपको को आवेदन करने पहले ध्यान रखनी होंगी | अगर आप भी PMFBY के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं,या फिर योजना से जुडी शर्ते दस्तावेज़ या पूरी प्रक्रिया (MP Fasal Bima Kab Mikega) को समझना चाहते हैं,तो हमारा यह लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है|इसलिए इस अंत जरुर पढ़ें|.
मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीब फसल बीमा प्रक्रिया शुरू
Pradhanmantri Fasal Bima yojana के अंतर्गत खरीब फसल बीमा प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है \ इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभ्र्ती किसनों के बेंक अकाउन्ट से प्रीमियम की राशी काटी जाएगी | सभी बेंको को सरकार द्वारा प्रीमियम की राशी काटने के निर्देश दे दिए गए हैं | एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी सभी मध्यप्रदेश के बेंकों के नोडल कार्यालय को प्रदान कर दी है \ इस योजना के अंतर्गत किसानों को स्केल ऑफ फाइनेंस का 15 फीसदी प्रीमियम के रूप में देना होगा |
| सभी त्राणी किसानों का प्रिमियम बैंक द्वारा स्वत ही काट लिया जाएगा | अब इस योजना के अंतर्गत त्राणी किसानो को सहमती पत्र देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और वह सभी किसान जो इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त नहीं करना चाहते, उन्हें बैंक मे असहमती पत्र जमा करना होगा|
इसी के साथ सभी अत्रणी किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए सहमती पत्र देना अनिवार्य होगा |तभी उनकी फसल का बीमा हो पायगा | इस योजना का लाभ उठाने के लिए सभी किसानों को किसी भी राज्य स्तरीय सहकारी बैंक , क्षेत्रीयग्रामीण बैंक वाणिज्यिक बैंक , वितीय संस्था से संपर्क करना होगा|
MP Fasal Bima Last Date 2022
मध्य प्रदेश के लिए फसल बीमा योजना 2022की अंतिम तिथि - 31 जुलाई 2022
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभ
किसानों निश्चित हो कर खेती कर पाएगें , उनके मन में प्राक्रतिक आपदा से होने वाले नुकसान का डर नहीं होगा|
फसल बर्बाद होने के कारण बहुत से किसान खेती करना ही छोड़ देते थे , अब इस योजना के माध्यम से इस तरह के मामले बंद हो जाएंगे |
देशभर के किसनों की आय में बदोतरी होगी |
किसानो के अपनी खरीफ फसल का 2 प्रतिशत रबी का 1 .5 प्रतिशत और वाणिज्यिक फसलों पर केवल 5 प्रतिशत ही प्रीमियम का भुगतान करना होगा |
किसानों को उनकी बर्बाद हुई फसल का मुआवजा दिया जाएगा
योजना के तहत किसानो को 2 लाख रुपये तक की धनराशी मुआवजा के रूप में दी जा सकेगी|
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत प्रीमियम राशी
PM फसल बीमा योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को प्रिमियम की राशी का भुगतान करना होता है | यह प्रीमियम की राशी अन्य फसल बीमा योजनाओ की अपेक्षा में प्रधानमंत्री बीमा योजना में बहुत कम रर्खी गई है | प्रीमियम की राशी कुछ इस प्रकार है|
1.खरीफ फसल के लिए : बीमित राशी का 2%
2. रबी फसल के लिए : बीमित राशी का 1.5%
3. सालाना वाणिज्यिक और बागवानी की फसल के लिए : बीमित राशी का 5%
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का नया अपडेट
प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना किसानों की फसल को कुदरती आपदा से होने वाले नुकसान की भरपाई करने के लिए आरम्भ की गई है| इस समय देश में कहीं भारी बारिश हो रही है तो कही सुखा पड़ा है जिससे की फसल को काफी भरी नुकसान पहुंच रहा है|यदि फसल को कोई नुकसान होता है तो 72 घंटे में शिकायत स्थानीय क्रषि कार्यालय किसान हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज करानी होगी| इसके अलावा यह शिकायत क्रॉप इन्शुरन्स एप पर भी दर्ज कराई जा सकती है | यदि आपको इस बारे में अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो आप हेल्पलाइन नंबर वन 18001801551पर सम्पर्क कर सकते है|
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की पात्रता
इस योजना के तहत देश के सभी किसान पात्र हो सकते है|
इस योजना के तहत आप अपनी जमीन पर की गयी खेती का बीमा करवा सकते है|
योजना में रजिस्ट्रेशन वह किसान भी करा पाएँगे जो लीज या किराए की भूमि पर खेती करते है\
देश के उन किसानों का इस योजना के तहत पात्र माना जायेगा | जो पहले किसी बीमा योजना का लाभ नहीं ले रहे हो |
प्रधानमंत्री फसल बीमा स्कीम में आवेदन हेतु डॉक्यूमेंट
आवेदन करने वाले किसान का आईडी कार्ड,जैसे पेन कार्ड, ड्राइविंग लासेंस , वोटर आईडी | पासपोर्ट साइज फोटो
अगर खेती की जमीन आपको नाम है तो इसका खसरा नंबर, खाता नंबर और खाता नंबर होना चाहिए )
किसान द्वारा फसल की वआई शुरू किए हुए दिन की तारीख
खेत में फसल की बुवाई की गई है.इसका सुबूत पेश करना होगा|
फसल की बुवाई साबित करने के लिए किसान पटवारी या सरपंच से पत्र लिखवा सकते हैं|
बैंक खाते की सम्पूर्ण जानकारी
फसल का नुकसान होने पर मुआवजा की रकम सीधा बैंक खाते में ट्रान्सफर क्कर दी जाएगी |
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अंतिम तिथि
यदि आप प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो खरीफ फसल के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई है तथा रबी फसल के लिए अंतिम तिथि 31 दिसम्बर है | इस योजना की अंतिम तिथि सीएससी केंद्र पिएमेफ्बिवाई पोर्टल इन्शुरन्स कम्पनी या फिर क्रषि अधिकारी से भी पूंची जा सकते है |
PM Fasal Bima yojana में 13,000 करोड़ रुपय का प्रीमियम जमा हुआ है , लेकिन जब प्रक्रतिक आपदा आई , तो किसानों को प्रीमियम से साढ़े 4 गुनी राशी करीब 64, 000 करोड़ रुपय का मुआबजा के रूप में प्राप्त हुआ | अधिकारीयों ने बताया की प्रीमियम की हिस्सेदारी में कोई बदलाब नहीं हुआ है| यह खरीफ फसल के लिए 2 फिसद,रबी फसल के लिए 1 .5 फिसद और व्यवसाय व् बागबानी फसलों के लिए अधिकतम 5 फिसद है|लॉकडाउन के दोरान इस योजना के तहत 8, 090 करोड़ रुपय से अधिक के दावो का भुगतान किया गया है|
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) का फॉर्म कैसे भरें?
PMFBY योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन (बैंक जाकर ) दोनों तरीके से फॉर्म भरे जा सकते है|
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना PDF Form 2022
Fasal Bima Form PDF Click Here
अगर आप प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऑफलाइन फॉर्म लेना चाहते हैं तो नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर योजना का फॉर्म भर सकते है|
(PMFBY) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें?
PM Fasal Bima yojana Online Registration
1. यदि आप फसल बीमा स्कीम में रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं,उन्हें सबसे पहले इस योजना से जुडी आधिकारिक साईट पर जाना होगा,जिसका लिंक https://pmfby.gov.in/
2. लिंक पर किल्क करने के बाद आपको सबसे पहले साईट पर जा कर अपना अकाउन्ट बनाना होगा| इसके बाद ही आप आगे की प्रकिया पूरी कर पाएँगे |अकाऊंट बनाने की लिए रजिस्ट्रेशन पर किल्क करना होगा|और यहां पर पूछी गई सभी जानकारी भरने की बाद सबमिट बटन पर किल्क कर दे और उसके बाद आप का एकाउंट बन जायगा |
अकाऊंट बनने के बाद आपको अपना अकाऊंट लोंगिन करना होगा| इसके बाद आपके सामने बीमा योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा| इस फॉर्म को भरना होगा|
फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी को सही तरह भरकर अपने दस्तावेज़ को फॉर्म के साथ अटेच कर दे | अब सबमिट के बटन पर किल्क करें|
जिसके बाद आपको अपनी स्क्रीन पर सक्सेसफुल का मैसेज दिखाई देगा इस तरह आपका पंजीकरण संपत्र हो जाएगा|
फसल बीमा योजना आवेदन की स्तिथि कैसे देखे?
Pradhan Mantri Fasal Bima yojana Status, Check Online
अगर आप अपना आवेदन कर चुके हैं और उसका स्टेट्स जानना चाहते हैं| सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
आपको इस होम पेज पर एप्प्लिकेशन स्टेटस का आप्शन दिखाई देगा | आपको इस आप्शन पर किल्क करना होगा | आप्शन पर किल्क करने के बाद आपके सामने अगला पेजज खुल जायेगा|
इस पेज पर आपको अपना रिसिष्ट नंबर भरना होगा फिर कैप्चा कोड डालना होगा| इसके बाद सर्च स्टेटस के बटन पर किल्क करना होगा |
किल्क करने के बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्तिथि आ जाएगी |
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एप डाउनलोड करने की प्रकिया
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का सरकार द्वारा एंड्रोड एप लोंच कर दिया गया है | जो की अधिकारिक वेबसाइट या फिर गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एप के माध्यम से किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते है , अपने इन्शुरन्स प्रीमियम की राशी कैलकुलेटर कर सकते हैं | इसके लिए उन्हें अधिकारी वेबसाइट पर जाने की आवस्यकता नहीं पड़ेगी | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एप का मुख्य उद्देश्य किसानों को प्रीमियम तथा insured sum की राशी बताना है | यह ऐप किसान का डाटा ओटो बेकअप कर लेता है |आप नीचे दी गई प्रिक्रिया को फोलो कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं
सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलना होगा |
अब आपको सर्च बॉक्स में प्रधानमंत्री फसल बीमा ऐप एंटर करना होगा |
इसके पस्चात् आपको सामने एक सूची खुल कर आयगी जिसमें से आप को सबसे ऊपर वाले आप्शन पर किल्क करना होगा |
अब आपको इनस्टॉल के बटन पर किल्क करना होगा |
इस प्रकार प्रधानमंत्री फसल बीमा आपको मोबाइल फोन में डाउनलोड हो जाएगा |
आप किसान ऐप में अपना नाम तथा फोन नंबर डालकर पंजीकरण कर सकते है |और क्रॉप इन्शुरन्स की डिटेल देख सकते हैं |
फसल बीमा योजना लाभार्थी सूची देखने की प्रक्रीया
आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से
सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ||
अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा |
होम पेज पर आपको लाभार्थी सूची के लिंक पर किल्क करना होगा |
अब आपको अपने ब्लाक का चयन करना होगा |
अब आपको अपने ब्लाक का चयन करना होगा|
जैसे ही आप ब्लाक का चयन करेंगे आपको सामने लाभार्थी सूची खुलकर आ जाएगी |
आप इस सूची में अपना नाम देख सकते हैं |
बैंक के माध्यम से
सर्वप्रथम आपको अपने नजदीकी बैंक जाना होगा|
अब आपको संम्बंधित अधिकारी को अपना एप्लीकेशन नंबर देना होगा|
इसके पश्चत आपको बैंक अधिकारी आपको लाभार्थी सूची से संबन्धित जानकारी प्रदान कर देगा|
इस प्रकार आप लाभार्थी सूची में अपना नाम देख पायंगे |
इन्शुरन्स प्रिमियम कैलकुलेटर कैसे करें ?
सबसे पहले आवेदक को योजना की ओफ्फिसिय्ल वेबसाइट पर जाना होगा |ओफ्फिसिय्ल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
इस होम पेज पर आपको insurance calculator का आप्शन दिखाई देगा | आपको इस आप्शन पर किल्क करना आप्शन पर किल्क करने के बाद आपके आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा |
इस पेज पर आपको पूछी गई कुछ जानकारी जैसे फसल का चयन , साल , स्कीम ,स्टेट,डिस्ट्रिक्ट, क्रॉप आदि का चयन करना होगा |
सभी जानकारी भरने के बाद आपको calculate के बटन पर किल्क करना होगा | इसके बाद आप प्रिमियम को कैलकुलेटर कर सकते है |
शिकायत दर्ज कैसे करे?
सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायगा | इस होम पेज पर आपको Technical Grievance का आप्शन दिखाई देगा |
स्टेट वाईज फोर्मर डिटेल जानने की प्रकिर्या
सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
\अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा |
होम पेज पर आपको रिपोर्ट के लींक पर किल्क करना होगा |
इसके पश्चत आपको स्टेट वाईज फोर्मर डिटेल्स के आप्शन पर किल्क करना होगा |
जैसे ही आप इस आप्शन पर किल्क करेंगे आपके सामने फोर्मर डिटेल्स लिस्ट खुलकर आ जाएगी | आप इसमें से जिस भी साल की फोर्मर डिटेल्स चेक करना चाहते है , आप उसे डाउनलोड करके चेक कर सकते हैं |
फीडबैक की प्रक्रीया
सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
इस होम पेज पर आपको नीचे फीडबैक का विकल्प दिखाई देगा | आपको इस विकल्प पर किल्क करना होगा |
विकल्प पर किल्क करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा |
इस पेज पर आपके एक फॉर्म दिखाई देगा | आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे नाम ,मोबाइल नंबर ईमेल आईडी कमेंट्स आदि को भरना होगा |
सभी जानकारी भरने के बाद आपको कैप्चा कोड डालकर सबमिट के बटन पर किल्क करना होगा |
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत क्लेम करने की प्रक्रीया
यदि आप की फसल को नुकसान पहुंचा है तो आपके नीचे दी गई प्रक्रीया को फोलो कर बीमा राशी का क्लेम कर सकते हैं |
सर्वप्रथम किसान को फसल के पहुंचे नुकसान की जानकारी इन्शुरन्स कम्पनी , बैंक या फिर राज्य सरकार अधिकारी को देनी होगी |
यह जानकारी किसान को टोल फ्री नंबर पर संम्पर्क करके नुकसान होने के 72 घंटे के भीतर देनी होगी
यदि आपने इन्शुरन्स कम्पनी के आलावा किसी और को नुकसान की जानकारी दी है तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा की वह जल्द से जल्द यह जानकारी इन्शुरन्स कम्पनी तक पहुंचा |
जैसे ही इन्शुरन्स कम्पनी तक जानकारी पहुंचेगी , इन्शुरन्स कम्पनी की 72 घंटे के भीतर नुकसान निर्धन्रण नियुक्त करेगी |
अगले 10 दिन के भीतर आपकी फसल को पहुंचे नुकसान का आकलन नुकसान निर्धरित्कर्ता करेगा |
यह सारी प्रक्रीया सफलतापूर्वक हो जाने पर 15 दिन के अंदर - अन्दर बीमा की राशी आपके खाते में पहुंचा दी जाएगी |
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बीमा कंपनियों के टोल फ्री नंबर
इन्शुरेंस कम्पनी का नाम
एग्रीकल्चर इन्शुरेंस कम्पनी
बजाज आलियंज इन्शुरेंस कम्पनी
भारती एक्सा जनरल इन्शुरेंस कम्पनी
चोलामंडलम MS जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड
फ्यूचर जनरली इंडिया इन्शुरेंस कम्पनी लिमिटेड
एचडीएफसी एग्रो जनरल इन्शुरेंस कम्पनी लिमिटेड
आईसी आईसीआई लोम्बार्ड जनरल इन्शुरेंस इन्शुरेंस कम्पनी लिमिटेड
इफ्को टोकियो जनरल इन्शुरेंस कम्पनी लिमिटेड
नेशनल इन्शुरेंस कम्पनी लिमिटेड
ओरिएण्टल इन्शुरेंस
रिलायंस जनरल इन्शुरेंस कम्पनी लिमिटेड
रॉयल सुन्दरम जनरल इन्शुरेंस कम्पनी लिमिटेड
एसबीआई जनरल इन्शुरेंस
श्रीराम जनरल इन्शुरेंस कम्पनी लिमिटेड
टाटा एआइजि जनरल इन्शुरेंस कम्पनी लिमिटेड
यूनाईटेड इंडिया इन्शुरेंस कम्पनी
यूनिवर्सल जनरल इन्शुरेंस कम्पनी
MP Fasal Bima List 2022 PDF Download
MP Fasal Bima 2022 PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर किल्क करें |
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022 लिस्ट MP
जिले का नाम बीमा क्लेम के पात्र किसानों की संख्या कुल बीमित स्वीक्रत राशी
हरदा 57 हजार 620 किसानों को 109.61 करोड़ रुपय
राजगड 2 लाख 31 हजार 769 किसानों को 427 करोड़ 37 लाख रुपये
खरगोन 1 लाख 43 हजार 327 किसानों को 118 करोड़ 22 लाख रुपये
मंदसोर 1 लाख 34 हजार 409 किसानों को 381 करोड़ 60 लाख रुपये
सीहोर 1 लाख 6 हजार 347 किसानों को 157 करोड़ 34 लाख रुपये
धार 1 लाख 5 हजार 161 किसानों को 195 करोड़ 47 लाख रुपये
विदिश 1 लाख 259 किसानों को 318 करोड़ 53 लाख रुपये
रतलाम 5 हजार 46 किसानों को 282 करोड़ 80 लाख रुपये
अलीराजपुर 67 हजार 878 किसानों को 38 करोड़ रु
बढ़वानी 34 हजार 928 किसानों को 10.91 करोड़ रु
अशोकनगर 34 हजार 928 किसानों को 47. करोड़ रु
बुरहानपुर 6 हजार 602 किसानों को 4 करोड़ रु
इंदौर 88 हजार 700 किसानों को 150.44 करोड़ रु
झाबुआ 38 हजार 700 किसानों को 11.78 करोड़ रु
खंडवा 55 हजार 553 किसानों को 32.64 करोड़ रु
भिंड 4 हजार 609 किसानों को 9 लाख रु
दतिया 5 हजार 84 किसानों को 64 लाख रु
गुना 32 हजार 584 किसानों को 76.37 करोड़ रु
दिंडोरी 754 किसानों को 0.19 करोड़ रु
बालाघाट 7 हजार 873 किसानों को 4.07 करोड़ रु
ग्वालियर 7 हजार 258 किसानों को 1.26 करोड़ रु
श्योपुर 12 हजार 268 किसानों को 3.88 करोड़ रु
मुरैना 7 हजार 368 किसानों को 85 करोड़ रु
आगर टीकमगढ 1 हजार 215 किसानों को 14 लाख रु
दमोह 14 हजार 715किसानों को 8.90 करोड़ रु
उमरिया 1 हजार 742 किसानों को 44 लाख रु
छतरपुर 1 हजार 010 किसानों को 1.60 करोड़ रु
बैतूल 82 हजार 774 किसानों को 104.49 करोड़ रुपये
श्डोल 8 हजार 121 किसानों को 2.5 करोड़ रु
होशंगाबाद 27 हजार 616 किसानों को 47.85 करोड़ रु
सागर 93 हजार 336 किसानों को 197.57 करोड़ रु
सीधी 2 हजार 444 किसानों को 0.37 करोड़ रु
सतना 16 हजार 528 किसानों को 5.10 करोड़ रु
मंडला 2 हजार किसानों को 1.03 करोड़ रु
सिवनी 19 हजार 302 किसानों को 13.41 करोड़ रु
जबलपुर 1 हजार 314 किसानों को 44 लाख रु
छिंदबाड़ा 30 हजार 162 किसानों को 15.80 करोड़ रु
पत्रा 2 हजार 558 किसानों को 14 लाख रु
|
फसल बीमा क्लेम दावों का भुगतान कैसे किया जाएगा ?
प्रक्रतिक आपदाओं, कीट और रोगों के परिणामस्वरूप अधिसूचित फसल में से किसी की विफलता या खराबी की स्तिथि में किसानों को बीमा कवरेज और वितित्य सहायता प्रदान की जाती है | देश में चलाई जा रही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत अपनी फसल का बीमा करने वाले किसान को उक्त परिस्तियों के कारन उपज में हुई कमी के आधार पर अधिसूचित बीमा कम्पनी द्वारा सीधे ही DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से बीमा क्लेम सीधा क्रषको के बैंक एकाऊंट में जमा किया जाता है |
प्रधानमंत्री बीमा योजना हेल्पलाइन नंबर
इस योजना के अंतर्गत देश के किसानों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जरी किया गया है | अगर किसी किसान को इस योजना के जुडी कोई परेशानी है तो वह इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी परेशानी का निवारण प्राप्त कर सकते है और इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है |
योजना से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए फोन नंबर - 01123382012
हेल्पलाइन नंबर -01123381092
भारती एक्सा जनरल इन्शुरेंस कंपनी 18001037712 18002005544
गतिविधि कैलेंडर खरीफ रबी
अनिवार्य आधार पर लोनी किसानों के लिए स्वीक्रत ऋण | अप्रैल से जुलाई तक अक्टूबर से दिसम्बर
किसानों के प्रस्तावों की प्राप्ति के लिए क्कट ऑफ तारीख 31 जुलाई 31 दिसम्बर
(ऋणदाता और गैर - ऋणदाता )
उपज डेटा प्राप्त करने के लिये कट ऑफ तारीख अंतिम फसल के एक महीने के भीतर अंतिम फसल के एक महीने के भीतर
Join Our Whatsapp Group Now |
यह भी पढ़े 👇
👉BA/Bsc/B.com First Year का एडमिट कार्ड कैसे देखे How To Download Admit Card BA/BSC/B.com First Year in jiwaji University Gwalior 2022
👉Patwari Recruitment 2022 Hindi
👉MP Central Bank में निकली ऑफलाइन भर्ती
👉 MP NHM Bharti 2022
👉REET RECRUITMENT 2022 IN HINDI REET क्या है? हिंदी
👉NTA Neet UG Admission 2022 नोटिफिकेशन जारी (NTA neet परीक्षा 2022)
👉 What is Computer ?(कंप्यूटर क्या है ?)सम्पूर्ण जानकारी हेतु पूरी पोस्ट देखे हिंदी
में
👉Pen Card क्या है और किस काम आता है पैन कार्ड के क्या लाभ है ?
अगर दोस्तों आपको यह पोस्ट से कोई भी आपत्ति हो तो हमको कमेंट करने जरुर बताये और अगर आपको पोस्ट सम्पूर्ण जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों और अपने जान पहचान बालो तक जरुर पुचाये जिसे वह भी apne dosto tak puchaye
आशा करेते है आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आये होगी इसको शेयर जरुर करे अपने दोस्तों के साथ धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ