SSC CPO Syllabus 2022 in Hindi : स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) हर वर्ष दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में सब इंस्पेक्टर की भर्ती का इंतजार कर रहे तमाम युवाओं के लिए बेहद ही अच्छी खबर आ चुकी है, जो भी इस भर्ती में रुचि रखते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे में इस लेख के माध्यम से हम SSC CPO Syllabus 2022 In Hindi और SSC CPO Exam Pattern के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं, ऐसे में आप इस लेख को पूरा पढ़ें, ताकि आपको SSC CPO Syllabus in Hindi में कोई भी असुविधा ना हो, और आप इस परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें
यदि आप इस परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हो तो आपको SSC CPO Syllabus in Hindi में बारे में पूरी जानकारी होना आवश्यक है क्योंकि SSC CPO Syllabus Hindi के तहत कौन-कौन से महत्वपूर्ण टॉपिक परीक्षा में आते हैं, उनको जानना आपके लिए बेहद जरूरी है
जनरल नॉलेज सेक्शन के तहत निम्नलिखित टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जाएंगे –
भारत और उसके पड़ोसी देश
खेल
इतिहास
संस्कृति
भूगोल
आर्थिक दृश्य
सामान्य राजनीति
भारतीय संविधान
वैज्ञानिक अनुसंधान
सामान्य विज्ञान इत्यादि।
SSC CPO SI परीक्षा में गणित अनुभाग के तहत निम्नलिखित टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जाएंगे, ऐसे में उम्मीदवार इन टॉपिक्स का अध्ययन अच्छे से कर लें।
प्रतिशत
अनुपात और समानुपात
वर्गमूल
औसत, ब्याज
लाभ और हानि
छूट
साझेदारी के व्यवसाय
मिक्सचर और एलीगेशन
समय और दूरी
समय और कार्य
स्कूल स्तर का बेसिक अंकगणितीय सर्वसमिका और प्रारंभिक करणी
रेखीय समीकरणों के ग्राफ
त्रिभुज और इसके विभिन्न प्रकार के केंद्र
त्रिभुज की समरूपता और समानता
वृत्त और उसकी जीवा
स्पर्शरेखा
कोण एक वृत्त के जीवा द्वारा बनाया कोण
दो या दो से अधिक वृतों की स्पर्शरेखा
त्रिभुज, चतुर्भुज
समबहुभुज
लम्ब प्रिज्म
लम्ब वृत्तीय शंकु
लम्ब वृत्तीय बेलन गोला
अर्धगोला
आयताकार समानांतर चतुर्भुज
लम्ब पिरामिड त्रिभुजाकर या वर्गाकार आधार, त्रिकोणमितीय अनुपात, डिग्री और रेडियन माप
मानक सर्वसमिका
संपूरक कोण
ऊँचाई और दूरियाँ
आयतचित्र
बारंबारता बहुभुज
बार आरेख, पाई चार्ट।
SSC CPO SI परीक्षा में रीजनिंग अनुभाग के तहत निम्नलिखित टॉपिक्स से प्रश्न
पूछे जाएंगे, ऐसे में उम्मीदवार इन टॉपिक्स का अध्ययन अच्छे से कर लें –
Analogies
Similarities and differences
Spatial visualization
Spatial orientation
Discrimination
Observation
Relationship concepts
Arithmetical reasoning and figural classification
Arithmetic number series
Non- verbal series
Visual memory
Coding and decoding इत्यादि।
SSC CPO SI परीक्षा में अंग्रेजी अनुभाग के तहत निम्नलिखित टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जाएंगे,
ऐसे में उम्मीदवार अंग्रेजी/हिंदी के इन विषयों का अध्ययन अच्छे से कर लें –
English
Spot the Error
Fill in the Blanks
Synonyms/Homonyms
Antonyms
Spellings/Detecting Mis-spelt words
Idioms & Phrases
One Word Substitution
Improvement of Sentences
Active/Passive Voice
Direct/Indirect Speech
Parajumbles
Cloze Passage & Reading Comprehension आदि
SSC CPO SI Tier ll Syllabus
अंग्रेजी भाषा और समझ
शब्दावली
वर्तनी
व्याकरण
वाक्य की बनावट
समानार्थी शब्द
विलोम शब्द
वाक्य पूरा करना
वाक्यांश और मुहावरेदार शब्दों का प्रयोग, समझ
त्रुटि पहचान
रिक्त स्थान भरना
क्रिया का प्रयोग
प्रेपोज़िशन
लेख, आदि।
SSC CPO SI Syllabus in Hindi PDF Download
SSC CPO SI Syllabus PDF के जरिए आप अपनी परीक्षा की तैयारी को और भी सुदृढ़ बना सकते हैं, नीचे एसएससी सीपीओ एसआई सिलेबस पीडीएफ का लिंक दिया गया है, आप क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
एसएससी सीपीओ एसआई सिलेबस का पीडीएफ डाउनलोड करें
SSC CPO SI Constable PET/PST की जानकारी
SSC CPO SI Constable PET की जानकारी
एसएससी सीपीओ एसआई ऑनलाइन परीक्षा के में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने
वाले उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में शामिल होने के पात्र होंगे, जिसके लिए
एसएससी द्वारा मानक निर्धारित किए गए हैं, जो कि निम्नलिखित है –
Note: कंप्यूटर आधारित परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए जाने वाले भूतपूर्व सैनिकों को केवल ऊंचाई, छाती और वजन की माप दर्ज करने के लिए पीईटी/पीएसटी चरण में उपस्थित होना होगा। भूतपूर्व सैनिकों के उम्मीदवारों के लिए पीईटी आयोजित नहीं किया जाएगा। लेकिन उन्हें चिकित्सा परीक्षा (डीएमई) उत्तीर्ण करनी होगी।
अंतिम चयन
अंतिम चयन SSC CPO SI कांस्टेबल परीक्षा के तीनों चरणों (कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) / शारीरिक मानक परीक्षा (PST) और विस्तृत परीक्षा (DME) में उम्मीदवार के प्रदर्शन पर आधारित होगा।
Credit by - mpcareer.in and rscomputerservice1234.blogspot.com
👉Indian Army Agniveer bharti Rally 2022 MP- मध्य प्रदेश में भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती रैली Indian Army Agniveers Recruitment MP
👉भारतीय नौसेना ट्रेडमैंन सिलेबस 2022
👉 ITBP Constable Group C भर्ती 2022 - ग्रुप C के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती योग्ता 10 वीं पास
👉MP Fasal Bima Yojana 2022- मध्य प्रदेश फसल बीमा योजना लिस्ट,आवेदन और सम्पूर्ण जानकारी
👉एमपी बोर्ड supplementary रिजल्ट 2022 कैसे डाउनलोड करे | MP board 10वी एवं 12वी का रोल नंबर कैसे निकाले ?
👉 MP CPCT Syllabus 2022, सीटीईटी एग्जाम सिलेबस
👉Pen Card क्या है और किस काम आता है पैन कार्ड के क्या लाभ है ?
अगर दोस्तों आपको यह पोस्ट से कोई भी आपत्ति हो तो हमको कमेंट करने जरुर बताये और अगर आपको पोस्ट सम्पूर्ण जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों और अपने जान पहचान बालो तक जरुर पुचाये जिसे वह भी apne dosto tak puchaye
आशा करेते है आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आये होगी इसको शेयर जरुर करे अपने दोस्तों के साथ धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ