Pan Card क्या है और किस काम आता है पैन कार्ड के क्या लाभ है
![]() |
Pen Card क्या है और किस काम आता है पैन कार्ड के क्या लाभ है |
अनुक्रम
· पैन कार्ड क्या है
· पैन कार्ड के लाभ
· पैन कार्ड क्यों जरुरी है
· पैन कार्ड क्या काम आता है
· पैन कार्ड का फुल फॉर्म क्या है और इसमें किते अक्षर होते है
· पैन कार्ड बनवाने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
· पैन कार्ड को हिंदी में क्या बोलते है |
· पैन कार्ड के लिए कौन पात्र है
Pen Card क्या है और क्या काम आता है( What Is PAN Hindi
)
पेनकार्ड क्या है (What Is Pan Card हिंदी में )
सबसे पहले हम जान ले की पेन कार्ड
होता क्या है पैन कार्ड यानि Permanent Account Number होता है पेनकार्ड भारत सरकार दुवारा लागू किया गया एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट
है | जो की आपके डेबिट कार्ड जेसे साइज़ का होता है इसमें आपको एक 10 नंबरों का अल्फनुमेरिक नम्बर होता है | जिसमे कुछ वर्ड
अल्फाबेट में और कुछ नंबर में होते है | और यह आज के टाइम का एक महत्वपूर्ण
डॉक्यूमेंट बनगया है |
पैन कार्ड के लाभ (बेनिफिट ) क्या है
1. नोट बंदी के बाद से
भारत सरकार ने पेनकार्ड को आधार कार्ड से
लिंक करना अनिवार्य कर दिया है और पैनकार्ड का उपयोग हम बैंक अकाऊंट खुलवाने में
किया जाता है अगर आपके पास पैन कार्ड है तो आपका बैंक खता जल्द से जल्द खुल जाएगा
2. पैन कार्ड से टैक्स भरने में आसानी होती है
3. पैन कार्ड से हम किसी भी बड़े लेनदेन को कर सकते है
4. पेनकार्ड से 50 .000
तक का Transactions आराम से कर सकते है |
5. इनकम टैक्स में होने बोली कोई भी प्रोब्लम से यह कार्ड
हमको बचाता है |
6. भारत सरकार दुवारा लागु किया गया यह कार्ड हर जगह मान्य
है |
7. इस कार्ड को आप किसी भी सरकारी जगा पर एक आईडी प्रोफ के
तोर पर दिखा सकते है |
8. अगर आप कोई फुल या पार्ट टाइम जॉब करते है तो इसको
देखने से आपका भुगतान आसिनी से हो जाता है
9. अगर आप एक NRI है तो इसके उपयोग से आप किसी भी
प्रोपर्टी को खरीद कर अपना business शुरू कर सकते है |
10. यह शेयर मार्किट मै 50,000 के लेनदेन करने की अनुमति
देता है
11. अगर आप कोई पार्ट टाइम जॉब करते है तो यह कार्ड से जल्द
से जल्द भुगतान हो जाता है |
12. पैन कार्ड से आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल भी आसानी से
भर सकते है |
पैन कार्ड के लिए कोन पत्र है
पैन कार्ड के लिए हर बो व्यक्ति
पात्र है जो बैंक में खाता खुलवाना चाहता है या इनकम टैक्स रिटर्न भरता हो उसको
पैन कार्ड बनबाना बहुत जरुरी है और वे व्यक्ति भी जो अनेक लेनदेन एक साथ करता हो
उसको भी पैन कार्ड बनबाना बहुत जरुरी है
पैन कार्ड को हिंदी में की बोलते है |
पैन कार्ड यानि Permanent Account Number होता है जिसको हिंदी में स्थाई
लेखा संख्या बोला जाता है |
पैन कार्ड क्या क्या काम आता है |
1. 1. पैन कार्ड आयकर
रिटर्न भरें में काम आता है |
2 .2. इसको हम किसी भी सरकारी या गेर सरकारी कार्यलय में एक
डॉक्यूमेंट प्रोफ के तोर पर देखा सकते है |
3 3. इसकी सहायता से हम 50, 000 या उसके अधिक का लेनदेन आसनी
से कर सकते है |
4 4. यह हमारी लिए एक आईडी प्रोफ के तोर पर काम आता है इसके
बिना अब हम लोग बैंक अकाउंट नही खुलवा सकते है
5. 5. यह कार्ड पहचान पत्र के रूप में भी काम आता है क्योंकि इसमें हमारा फोटो और signuture होते है और हमारे पिता काम नाम और जन्म तारिक भी इसमें होती इसलिए
6. यह एक पहचान पत्र के रूप में भी काम आता है |
पैन कार्ड क्यों जरुरी होता है बनबाना
आज के टाइम में भारत के हर नागरिक के लिए पेरमेंट
अकाउंट यानि पैन कार्ड बनबाना बहुत जरूरी हो गया है क्योंकि यह इनकम टेक्स रिटर्न
का सही अमाउंट बताता है और बैंक में इसको
लगाने से हमारी बैंक की लिमिट भी बदता है
और साथ ही अगर हम कोई गाड़ी या मोबाइल संबंधित चीज़ को फिनांस करवाते है तब
भी यह हमारे काम आता है कोई नागरिक जॉब करता है और उसको अपना भुगतान लेने में कोई
परसनी आती है तो उस टाइम पैन कार्ड का होना भी जरुरी है NRI (NRI यानि ऐसे नागरिक
जो भारत के होकर विदेश में रह रही उनको NRI बोलते है )है अगर कोई नागरिक है तो बे
इसके सहायता से कोई भी प्रोपर्टी ले सकता है और अपना कारोबार चला सकता है इसका
होना इसलिय भी जरुरी है क्योंकि यह एक पहचान पत्र के लिए Vaild है इसको हम कोई भी
सरकारी या गेर सरकारी कार्यालय में देखा सकता है
पैन कार्ड का फुल फॉर्म क्या है और इसमे किते अक्षर होते है
पैन कार्ड का पूरा नाम Permanent Account Number होता है
जिसमे 10 अक्षर
होते है जो की कुछ अल्फ़ा नुमेरिकल और बाकि के अंक में होता होते है हर अक्षर का एक
मतलब होता है जो इस प्रकार है |
उदाहरण के लिए हम एक रैंडम पैन संख्या लेते है जो यह है
AAWA1234J
इसमें 5 letter इंग्लिश के अल्फाबेट के होते है उसके
बाद 4 न्यूमेरिकल नंबर होते है और फिर लास्ट मै फिर एक इंग्लिश का होता है अल्फाबेट होता है
शुरू के अल्फाबेट में 5 लैटर के 3 लेटर A to Z के बीच में कोई भी लेटर हो सकता है |
4th लेटर निचे दिए लिस्ट के अनुसार चुना गया है |
1.
कंपनी के लिए - C
2.
किसी Person के लिए - P
3.
Hindi Undivided Family (HUF ) के लिए - H
4.
Firm के लिए – F
5. Association of Persons (AOP)के लिए – A
6.
Trust के लिए Donate करने के लिए – T
7.
Individual (BOI) के लिए – B
8. Local authority –
L
9.
Artificial Jurisdiction Person –J
10.
Government – G
5th अल्फाबेट में किसी भी person का
surname या लास्ट नाम होता है और किसी कम्पनी का पहला लेटर होता है
इसके अलवा 4
जो न्यूमेरिकल होते है बो 0001 से 9999 तक कोई भी हो सकता है
लास्ट डिजिट
एक अल्फाबेट होता है
पैन कार्ड हेतु क्या क्या डॉक्यूमेंट जरुरी होते है |
अगर आप किसी का या आपके किसी रिलेटिव का पैन कार्ड बनवाना
चाहते हो तो आपको यह जरुर पता होना चाहए की इसको बनवाने के लिए क्या क्या
डॉक्यूमेंट की जरुरत होती है |
अगर आपके पास यह डॉक्यूमेंट नही है तो आप इसको अप्लाई
नही कर सकतेगे तो चलिय जानते है क्या क्या
डॉक्यूमेंट चाहए हमको पैन कार्ड बनवाने के लिए
Identity Proof (पहचान पत्र) सबसे पहले एक आईडी Proof होना जरुरी है अगर आपक के
पास निचे दिए गये लिस्ट में से कोई भी आईडी Proof है तो आप इसको बनवा सकते है |
·
पासपोर्ट (Passport)
·
वोटर आईडी (Voter Id)
·
आधार कार्ड (Aadhar Card)
·
राशन कार्ड (Ration Card)
·
ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
·
फोटो Identity कार्ड Issued
by Central State गवर्मेंट
Address Proof (पते का प्रमाण पत्र )
हमारा दूसरा जो डॉक्यूमेंट है
बो एड्रेस proof है जो निचे दिए गए लिस्ट में
से अगर आपके पास है तो आप अप्लाई कर सकते है |
·
आधार कार्ड (Aadhar card)
·
वोटर आईडी (Voter
·
पासपोर्ट (Passport)
·
ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
·
पोस्ट ऑफिस
बोक
·
Property Registration Certificate.
Birth सर्टिफिकेट (जन्म
प्रमाण पत्र) यह हमारे जन्म से जुड़े जानकारी देता है | आइये कौन कौन से डॉक्यूमेंट
जन्म प्रमाण के लिए मान्य है जिनकी लिस्ट इसप्रकार है |
1.
आधार कार्ड (Aadar Card)
2.
Elector’s Photo Identity Card
3. Driving license
4. Passport
5. Matriculation Certificate (10 वी या वी की मार्कशीट)
6. Birth Certificate Issued By The Municipality Authority
Latest Photograph पैन कार्ड के लिए हमको 2 माह से जादा
पुराने फोटो की अवश्यकता होती है फोटो 2 माह से जादा पुराना नही हो ना चाइये |
संक्षेप -
दोस्तों आज के टाइम में हर सरकारी डॉक्यूमेंट का होना
बहुत जरुरी है और इन के बिना हमरा कोई काम नही हो सकता है और अब तो आप समझ गये
होगे की पैन कार्ड होता क्या है(What Is Pan Card Hindi में ) और क्या काम आता है
और इसको बनवाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगते है
में उम्मीद करता हु आपको यह पोस्ट पसंद आये हो और आपको
पूरी जानकरी इस पोस्ट के माध्यम से मिल गये हो जिससे आपको और वेबसाइट पर जादा टाइम
waste न करना पड़े
अगर दोस्तों आपको यह पोस्ट से कोई भी आपत्ति हो तो हमको कमेंट करने
जरुर बताये और अगर आपको पोस्ट पैन कार्ड क्या है पसंद आये तो अपने दोस्तों और अपने जान पहचान
बालो तक जरुर पुचाये जिसे वह भी पैन कार्ड बनवा सकते
आशा करेते है आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आये होगी इसको शेयर जरुर करे अपने दोस्तों के साथ धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ