👉What is cpct ?सीपीसीटी क्या है और कैसे करे CPCT संपूर्ण जानकारी
08/04/2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसका एग्जाम 16 may तक होना है आज की इस आर्टिकल मैं हम जाने गे की What is cpct ? सीपीसीटी क्या है और केसे करे cpct संपूर्ण जानकारी और cpct के लिए क्या योग्यता है फॉर्म की लास्ट डेट की है , cpct का पूरा नाम, cpct का एग्जाम कब है , फीस,दस्तावेज़ ,सिलेबस ,cpct कब तक वैल्ड है ,आदि जानकारी जानने के लिए इस आर्टिकल को अतं तक जरुरर पढ़े |
Article Key Highlights :-
- WHAT IS CPCT (सीपीसीटी क्या है )
- WHAT IS CPCT FULL FORM (सीपीसीटी का पूरा नाम क्या है )
- WHAT IS EXAM DATE CPCT (cpct का एग्जाम कब है )
- WHAT IS QUALIFICATION FOR CPCT (सीपीसीटी के लिए योग्यता क्या है)
- WHAT IS CPCT FORM FEES ? (cpct एग्जाम की क्या फीस है )
- WHAT DOCUMENTS ARE NEEDED FOR CPCT? (CPCT के लिए कौन से दस्तावेज़ की जरूरत है)
- What is the syllabus of cpct? (cpct का ˈसिलबस् क्या है ?)
- How to fill Cpct Form ? (cpct का फॉर्म केसे भरे |)
- For how many years is the CPCT valid? (सीपीसीटी कितने साल तक वैध है)
- Who can do CPCT? (सीपीसीटी कौन कर सकता है ?)
What Is Cpct ?सीपीसीटी क्या है?
cpct मध्यप्रदेश प्रदेश सरकार के द्धारा चलाये जाने बाला एक कंप्यूटर सर्टिफिकेट है जो सिर्फ मध्यप्रदेश राज्य मैं लागु किया गया है इस सर्टिफिकेट से आप मध्यप्रदेश सरकार के द्धारा जब भी कोई जाब जेसे आईटीआई एवं पटवारी की भर्ती कोई अन्य जॉब इसके लिए आपके पास cpct का होना जरुरी कर दिया गया है मध्यप्रदेश ऐजेंसी फॉर इर्न्फोमेशन टेक्नोलॉजी (MAP_IT) के द्धारा इस को मजदूरी डी गये थी |
what is cpct से हम यह समजते है की सूचना प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए सरकारी विभागों/एजेंसी के लिए नीति और संस्थागत ढांचा, सामरिक और परियोजना परामर्श, परियोजना कार्यान्वयन, तकनीकी और क्षमता संवर्धन तथा उनके ई-गवर्नेंस और कम्प्यूटरीकरण के प्रयासों के सहायता प्रदान करता है। आईटी के क्षेत्र में जागरूकता तथा कौशल विकास को बढावा देने, सरकार में आईटी के क्षेत्र में मानव संसाधन विकास को सुविधाजनक बनाने और आईटी से संबंधित परियोजनाओं के लिए भाषा का स्थानीयकरण समर्थन और नीतियों की सुविधा प्रदान करता है।
मध्यप्रदेश ऐजेंसी फॉर इर्न्फोमेशन टेक्नोलॉजी (MAP_IT)के मध्यप्रदेश में CPCT संचालन करने के लिए निर्देशित किया गया है।
मध्यप्रदेश ऐजेंसी फॉर इर्न्फोमेशन टेक्नोलॉजी (MAP_IT)के मध्यप्रदेश में CPCT संचालन करने के लिए निर्देशित किया गया है।
What is cpct Full From ? सीपीसीटी का पूरा नाम क्या है ?
जेसा की आपने उपर जाना की what is cpct के बारे मैं हम यह तो जान गये है की cpct क्या है पर हमे अब यह जाना भी जरुरी है की cpct का पूरा नाम क्या है तो आइये जानते है की cpct को हिंदी एवं अंगेजी क्या कहा जाता है एवं इसका पूरा नाम क्या है |
- CPCT का पूरा नाम हिंदी मे :- कंप्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा है जेसे हम (सी. पी. सी. टी.) के नाम से जानते है |
- CPCT Full From In English :- CPCT का पूरा नाम अंगेजी मैं है : Computer Proficiency Certification Test (CPCT) कहा जाता है |
What Is Exam Date CPCT : (सीपीसीटी का एग्जाम कब है ?)
दोस्तों अगर हम cpct के एग्जाम की बात करे तो यह एग्जाम हर एक माह की अवधि में करवाया जाता है यानी की एक माह छोड़ कर यह एग्जाम होता रहता है | अभी CPCT के एग्जाम की डेट 14,15,16 may 2022 है | और यह हर बार बदलती रहती है जिसको आप cpct की ऑफिसियल वेबसाइट www.cpct.mp.gov.in पर जा कर देख सकते हो |
WHAT DOCUMENTS ARE NEEDED FOR CPCT के लिए कौन से दस्तावेज़ की जरूरत है
- दोस्तों cpct के लिए आपको 12 पास होना जरुरी होता है |
- साथ ही आपको 10वी की मार्कशीट की भी आवश्यकता होगी |
- एक कलर फोटो जो 3 माह की अवधि से ज्यादा पुराना नही होना चाइये |
- कैंडिडेट के हस्ताक्षर
- आधार कार्ड
- आपके घर के पते का विवरण के लिए कोई दस्तावेज़ जिसमे आपका पता दर्शाया हो |
WHAT IS QUALIFICATION FOR CPCT ? सीपीसीटी के लिए योग्यता क्या है |
- आपको र्ड Keyboard Skills यानि हिंदी एवं अंगेजी टाइपिंग आनी चाइये जो की आपको हिंदी टाइपिंग मे 20 WORD PER मिनट होती है एवं अंग्रेज़ी टाइपिंग में 32 WPM (WORD PER MINUTE ) आनी चाइये |
- आपको CPCT के लिए कंप्यूटर का आना बहुत जरुरी है क्यों यह एक कंप्यूटर सर्टिफिकेट है |
- General Awareness का आना भी जरुरी है
- Mathematical & Reasoning Aptitude का आना भी जरुरी है
- Reading Comprehension का आना भी जरुरी है
- Proficiency in general IT skillsका आना भी जरुरी है
- Familiarity with computer systems का आना भी जरुरी है
- Knowledge of Basic Computer Operations का आना भी जरुरी है
WHAT IS CPCT FORM FEES ? CPCT एग्जाम की क्या फीस है ?
- cpct के लिए 660 रुपए की फीस कैंडिडेट को देना होता जो हर बार एग्जाम फॉर्म भरते टाइम लगती जो की पोर्टल चार्ज और सभी चार्ज जोड़ कर होती है |
- आप भुगतान करने के लिए नेटबैंकिग या फिर डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड या फिर UPI आप्शन का इस्तेमाल कर सकते है ध्यान रखे पेमेंट करते टाइम रिफरेन्स नों जरुर नोट कर ले |
What is the syllabus of cpct? (cpct का ˈसिलेबस् क्या है ?)
CPCT का सिलेबस जाने के लिए आप नीचें दिए गये PDF फाइल को देख सकते है उसमे cpct की तैयारी के लिए की सिलेबस दिया गया है जिससे according आप cpct एग्जाम की तैयारी कर सकते है |
👉CPCT के syllabus को देखने के लिए यह क्लिक करे : Click Here
For how many years is the CPCT valid? (सीपीसीटी कितने साल तक वैध है):-
For how many years is the Cpct Valid (सीपीसीटी कितने साल तक वैध है):- CPCT की ऑफिसियल साईट के अनुसार इस सर्टिफिकेट को पहले 4 साल के लिए मान्य किया गया था फिर बाद मैं इसकी वैधता को 7 साल के लिए valid कर दिया गया है |
Who can do CPCT? (सीपीसीटी कौन कर सकता है ?) :-
Who can do CPCT ? सीपीसीटी कौन कर सकता है cpct के लिए हर वे कैंडिडेट पात्र है जिसकी उम्र 18 वर्ष की हो गये हो और उसमे 12वी पास कर ली हो वे cpct का एग्जाम दे सकता है |
How to fill Cpct Form ? cpct का फॉर्म केसे भरे :-
- सबसे पहले cpct का नोटिफिकेशन पूरा पढ़े |
- अब आपको ऑफिसियल वेबसाइट www.cpct.mp.gov.in पर जाना है |
- अब आपको cpct की ऑफिसियल वेबसाइट पर जानना है |
- अब आपके सामने cpct की वेबसाइट ओपन हो जायेगी
- अब आपको अपने जरुरी दस्तावेज़ को ले कर अपने पास रखना और जरूत पड़ने पर आप डाक्यूमेंट्स में से जानकारी भर दे |
- अब आपको राईट साईट एक रजिस्टर बटन देखेगा उस पर दावा कर अपना cpct का रजिस्ट्रेशन कर लेना है |
- अब आपको सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक भर लेना है
- अब cpct के फीस का भुगतान कर देना है
- इसके बाद आपका फॉर्म भरा हो जायेगा
- अब आपको उस फॉर्म और जो आपको यूजर आईडी एवं पासवर्ड ईमेल पर आई है उसको अपने पास सुरक्षित रखना
- अब आपके द्धारा भरा गया cpct फॉर्म का एक प्रिंटआउट को निकाल ले एवं उसको अपने पास सामल कर रख ले |
Conclusion (सारांश ) :-
मुझसे उम्मीद है अब तक आप यह जान गये होगे की What is cpct ? सीपीसीटी क्या है और कैसे करे cpct संपूर्ण जानकारी हमने इस आर्टिकल मे जाना की WHAT IS CPCT(सीपीसीटी क्या है ),WHAT IS CPCT FULL FORM(सीपीसीटी का
पूरा नाम क्या है ),WHAT IS EXAM DATE CPCT (cpct का एग्जाम कब है ),WHAT IS QUALIFICATION FOR CPCT (सीपीसीटी के लिए
योग्यता क्या है),WHAT IS CPCT FORM FEES ? (cpct एग्जाम की क्या फीस है ),WHAT DOCUMENTS ARE NEEDED FOR CPCT? (CPCT के
लिए कौन से दस्तावेज़ की जरूरत है),What is the syllabus of cpct? (cpct का ˈसिलेबस्
क्या है
?),How to fill Cpct Form ? (cpct का फॉर्म केसे भरे |),For how many years is the CPCT valid? (सीपीसीटी
कितने साल तक वैध है),Who
can do CPCT? (सीपीसीटी कौन कर सकता है ?)
Important Links
Download Cpct Syllabus
Download Now
Apply Online
Apply Now
Official Website
Click Here
Cpct Rulebook
Click Here
CPCT Exam duration
Click Here
CPCT_Brochure
Click Here
Tentative CPCT Calendar For Year 2022-2023
Click Here
Important Instruction For Hindi
Typing
Click Here
Orders For Cpct Sep_2021
Click Here
Important Links |
|
Download Cpct Syllabus |
Download Now |
Apply Online |
Apply Now |
Official Website |
Click Here |
Cpct Rulebook |
Click Here |
CPCT Exam duration |
Click Here |
CPCT_Brochure |
Click Here |
Tentative CPCT Calendar For Year 2022-2023 |
Click Here |
Important Instruction For Hindi Typing |
Click Here |
Orders For Cpct Sep_2021 |
Click Here |
यह भी पढ़े -
👉NTA Neet UG Admission 2022 नोटिफिकेशन जारी (NTA neet परीक्षा 2022)
👉MP Central Bank में निकली ऑफलाइन भर्ती
👉 What is Computer (कंप्यूटर क्या है )सम्पूर्ण जानकारी हेतु पूरी पोस्ट देखे हिंदी में
👉Pen Card क्या है और किस काम आता है पैन कार्ड के क्या लाभ है
Join Our Whatsapp Group Now |
अगर दोस्तों आपको यह पोस्ट से कोई भी आपत्ति हो तो हमको कमेंट करने जरुर बताये और अगर आपको पोस्टi What is cpct ?सीपीसीटी क्या है और कैसे करे cpct संपूर्ण जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों और अपने जान पहचान बालो तक जरुर शेयर करे
आशा करेते है आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आये होगी इसको शेयर जरुर करे अपने दोस्तों के साथ धन्यवाद
धन्यवाद !
टीम आर एस कंप्यूटर सर्विस
0 टिप्पणियाँ