MP Board Of Bhopal 10th & 12th Results 2020 ((मध्यप्रदेश 10 vवी एवं 12वी का रिजल्ट घोषित) रिजल्ट देखने के लिए इस वेबसाइट पर जाए

LATEST UPDATE

MP Board Of Bhopal 10th & 12th Results 2020 ((मध्यप्रदेश 10 vवी एवं 12वी का रिजल्ट घोषित) रिजल्ट देखने के लिए इस वेबसाइट पर जाए





नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस  पोस्ट के माध्यम से कक्षा  10 वी  एवं 12 वी के रिजल्ट के बारे मैं
बताएगे और महत्वपूर्ण लिंक भी प्रदान करे गे  
जेसा की आप लोग जानते है की मध्यप्रदेश बोर्ड ने 2019 -2020  का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है 
इस साल लगभग सभी का परीक्षा परिणाम अच्छा आया है 

10वीं में 61.32 फीसदी छात्र हुए सफल
10वीं में गगन दीक्षित और अयुष्मान ताम्रकर ने टॉप किया है। इन्हें 500 में से 499 अंक मिले हैं। 10वीं में दूसरे स्थान पर दीपेन्द्र कुमार अहिरवार है इन्हें 500 में से 497 अंक मिले हैं वहीं तीसरे स्थान पर 6 छात्र हैं इन्हें 500 में से 496 अंक मिले हैं। इस बार 61.32 परसेंट स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा में कामयाबी हासिल की है।

दिव्यांग छात्रों ने भी मारी बाजी
वहीं दिव्यांग श्रेणी के छात्रों में अरुण 500 में से 447 अंक लाकर पहले नंबर पर हैं। वह खंडवा के एक सरकारी स्कूल के छात्र हैं। दूसरे स्थान पर प्रणवी मुरजानी हैं जिन्हें 500 में से 440 नंबर मिले हैं। वह छिंदवाड़ा के एक स्कूल की छात्रा हैं। तीसरे नंबर पर योगेश जाडम हैं जिनको 500 में से 439 नंबर मिले हैं। योगेश खंडवा के एक सरकारी स्कूल के छात्र हैं। गूंगे और बहरे छात्रों की श्रेणी में महेंद्र कुमार अग्रवाल ने पहली पोजिशन हासिल की है। उनको 500 में से 419 नंबर मिले हैं। 

ऑफ‍िशियल वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट
जिन छात्रों ने इस बार बोर्ड की परीक्षा दी थी वह ऑफ‍िशियल वेबसाइटmpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, mpresults.nic.inपर जाकर रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। प्रदेश की सबसे बड़ी इन परीक्षाओं में लगभग 18.65 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस साल हाईस्कूल परीक्षा 1 से 27 मार्च तक थी। इसमें 11 लाख 32 हजार 741 परीक्षार्थियों ने 3864 केंद्र पर परीक्षा दी। वहीं, हायर सेकेंड्री की परीक्षा 2 मार्च से 2 अप्रैल तक थी। इसमें 7 लाख 32 हजार 319 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसके लिए 3554 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। पिछले साल 2018, 10वीं में 66% और 12वीं में 68% स्टूडेंट्स पास हुए थे।

पिछले साल कैसा था 10वीं का रिजल्ट (MP Board 10th Result) 
पिछले साल 10वीं का रिजल्ट 14 मई को जारी किया गया था। 10वीं में 66 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। हाईस्कूल में शाजापुर के हर्षवर्धन परमार और विद‍िशा की अनामिका साध ने टॉप किया था।

पिछले साल कैसा था 12वीं का रिजल्ट (MP Board 12th Result)
पिछले साल 12वीं का रिजल्ट 14 मई को घोषित हुआ था। 12वीं में 68 फीसदी स्‍टूडेंट्स पास हुए थे। 12वीं गणित में ललित पंचोरी, कॉमर्स में आयुषी धेंगुला, साइंस (बायोलॉजी) में दीपल जैन, आर्ट्स में शिवार पवार और फाइन आर्ट्स में तमन्ना कुशवाह ने टॉप किया था।

10th Result चेक करने की प्रक्रिया

  • स्टूडेंट्स 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर दिए गए HSC (Class 10th) Examination 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना रोल नंबर सबमिट करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले लें।

12th Result चेक करने की प्रक्रिया

  • स्टूडेंट्स 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर दिए गए HSSC (Class 12th) Examination 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना रोल नंबर सबमिट करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले लें।

एसएमएस से ऐसे चेक कर पाएंग

मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए
MPBSE10 (स्पेस दें) ROLLNUMBER और 56263 पर भेज दें।

मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए
MPBSE12 (स्पेस दें) ROLLNUMBER और 56263 पर भेजें

 

                                                 Important links

Download 10th Result

Click Here

Download 12th Result

Click Here

Official Website

Click Here

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ